युवा आपदा मित्र का एनडीआरएफ से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे सर्राफ कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं का प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन
नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं का एक दल सात दिनों का युवा आपदा मित्र का प्रशिक्षण के लिए भागलपुर भेजा गया था। जिसे एनडीआरएफ द्वारा भागलपुर में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 300 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं में मनदीप कुमार का नाम टॉप 10 में आया। महाविद्यालय की छात्राओं में आराधना कुमारी, दृष्टि कुमारी, मेहरून निशा, नेहा कुमारी, सृष्टि कुमारी इत्यादि ने भी ट्रेनिंग में अमिट छाप छोड़े। प्रशिक्षण शिविर से लौटने पर सभी युवा आपदा मित्रों ने अपने महाविद्यालय आकर प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विकास कुमार से आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य और कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विकास कुमार तथा मीडिया प्रभारी राजेश कानोड़िया एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। वहीं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ उग्र मोहन झा एवं सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा ने भी इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इधर इन युवा आपदा मित्रों ने बताया कि प्रशिक्षण में आपदा बचाव से संबंधित सारी जानकारी दी गई। जैसे बाढ़, भूकंप, वज्रपात, आग, सड़क दुर्घटना, लू और शीतलहर से कैसे बच सकते हैं और लोगों की सहायता कर सकते हैं, के बारे में बताया गया। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी बताया गया | आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल भी करवाया गया। साथ ही साथ जल जीवन हरियाली के द्वारा वृक्ष हमारे लिए कितनी उपयोगी है वह बताया गया।