गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भारत माता के पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नवगछिया । राजेन्द्र कॉलोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन से हुआ। स्थानीय कार्यसमिति के माननीय अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल, माननीय सदस्य कृष्ण कुमार सिंह, आमंत्रित सदस्य रविशंकर प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री लाल बाबू राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।
मोके पर सभी आचार्य चंद्रकांत झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, प्रिया कुमारी, सोनी कुमारी, सुभाषिणी कुमारी, गोविंद त्रिपाठी, ब्रजमोहन सिंह, सुधांशु कुमार, अक्षय कुमार, प्रिया राज एवं हेमा कुमारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर 150 अभिभावको की भी उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की खूब तारीफ भी की। अंत में अभिभावक मिथिलेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।