नवगछिया के महिला थाना में मुस्लिम रिवाज से संपन्न कराया गया निकाह, प्रेम प्रसंग का विवाद सुलझा
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत महिला थाना में सोमवार को प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद का समाधान आपसी सहमति से करते हुए थाना परिसर में ही मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह संपन्न कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला थाना पुलिस की सक्रिय भागीदारी रही। प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को लेकर एक युवती नवगछिया महिला थाना पहुंची थी और उसने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। महिला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक पक्ष को थाना बुलाया। थाना परिसर में दोनों पक्षों में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के मो मिन्हाज आलम और भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बलाहा की शहजादी खातून के बीच पहले से शादी की बातचीत दोनों परिवारों के स्तर पर तय हुई थी। बाद में दहेज को लेकर दोनों परिवारों के बीच दूरी बढ़ गयी। इस दौरान युवक और युवती में मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गयी और दोनों फेसबुक से भी एक-दूसरे से जुड़े रहे, दोनों बालिग थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसेलिंग की। दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गये।युवक पक्ष के परिजन लक्ष्मीपुर गांव से मौलाना को थाना बुला कर लाये। महिला थाना परिसर में ही मौलाना ने गवाहों की मौजूदगी में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार युवती से निकाह की अनुमति मिलने के पश्चात थाना में ही युवक का निकाह पढ़ाया गया और विधिवत शादी संपन्न करायी गयी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।