नवगछिया नगर में शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, अनाज कपड़े सहित भारी नुकसान, एक झुलसा
नवगछियाः नवगछिया नगर के वार्ड 21 स्थित जनक सिंह रोड में गृह स्वामी सेवा निवृत बैंक कर्मी सुभाष चंद्र पांडेय के मकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जहां उनका पुत्र मनीष कुमार आग बुझाने के क्रम में झुलस गया। जिसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
बताते चलें कि कुणाल गुप्ता सहित स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशामन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया। घटना में घर की वाशिंग मशीन, स्टैंड फैन, पलंग, अनाज, ट्रंक, बक्सा, कंप्यूटर, शादी का लहंगा, कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। बताया जाता है कि यह सभी सामान घर के छत पर स्टोर रूम में रखा गया था।