ब्रेकिंग न्यूज़: नवगछिया नगर के युवक की मालगोदाम के समीप पेड़ से झूलती मिली लाश, कल ही घर में हुई थी लड़ाई
नवगछिया नगर। बाजार से सटे माल गोदाम क्षेत्र में टीचर्स कॉलोनी के विपरीत दिशा की तरफ रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा एक युवक की लाश एक पेड़ से झूल रही है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के गोढ़ी मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार सिंह के अठारह वर्षीय किया सिंह के रूप में बतायी गयी। मामले की जानकारी मिलते ही नवगछिया रेल थाना की पुलिस और थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे और लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजवा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार किसी मामले को लेकर युवक की घर में ही कल शनिवार को लड़ाई हुई थी। जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना उसी का अंजाम है। फिलहाल मामला संदेहास्पद बना हुआ है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट या पुलिस जांच में हो हो सकेगा।