अमरजीत सिंह बने बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि
नवगछिया। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि (टीआर) का चुनाव मंगलवार को कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें प्रो अमरजीत सिंह 15 मतों से विजयी घोषित हुए। इस वर्ष शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव में पहली बार प्रो अमरजीत सिंह उतरे थे। जबकि तीन साल से लगातार इस चुनाव मैदान में उतरने वाले इस महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो अनिल यादव इस बार भी चुनाव मैदान में उतरे थे। जिन्हें इस चुनाव में मात्र 6 मतों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि प्रो अमरजीत सिंह को कुल 21 मत मिले।मतों की गिनती संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य ने नव निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो अमरजीत सिंह को चुनाव विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा माला पहना कर सम्मानित किया।
वहीं चुनाव अधिकारी सह प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य ने बताया कि कुल 28 में 27 मतदाता ने मतदान किया। जिसमें प्रो अमरजीत सिंह को 21 और प्रो अनिल यादव को 6 मत प्राप्त हुए। मौके पर मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रो सुबोध यादव एवं प्रो अनिल मंडल, प्रो ललन झा, प्रो मुकेश सिंह, डोमन हरिजन, पंकज कुमार, राजेश कानोड़िया, प्रदीप मंडल सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने प्रो अमरजीत सिंह को शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।