नवगछिया में दिनदहाड़े मकंदपुर चौक पर शिक्षक से हुई 65 हजार की लूट
नवगछिया में दिनदहाड़े एक शिक्षक से 65 हजार की लूट की वारदात को अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी शिक्षक रमाशंकर सिंह भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकाल कर टोटो से लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में मकंदपुर चौक के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दे दिया और रुपयों भरा बैग लेकर चंपत हो गए। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित शिक्षक से पूरी जानकारी ली है।