ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की खुशी ने देश में लहराया परचम, सीए की परीक्षा में मिला 15वां स्थान, शिवम और मुस्कान भी हुए सफल

नवगछिया की खुशी ने देश में लहराया परचम, सीए की परीक्षा में मिला 15वां स्थान, शिवम और मुस्कान भी हुए सफल

सीए इंटर में विवेक ने मारी बाजी
राजेश कानोड़िया, नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, नवगछिया (भागलपुर)। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ने रविवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाऊंडेशन एक्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं इस परीक्षा में नवगछिया की खुशी गर्ग ने देश भर में 15 वां स्थान लाकर परिवार व नवगछिया के साथ-साथ भागलपुर जिले का नाम रोशन किया है। खुशी गर्ग ने पूरे जिले में अपनी सफलता का परचम लहराया है। 
वहीं नवगछिया नगर निवासी भगवती नारनौली की पौत्री सह निशा देवी एवं स्वर्गीय राजू गर्ग की पुत्री है खुशी गर्ग। जिसने नवगछिया स्थित बालभारती विद्यालय से 10th की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उसने कोलकाता के सेंट जेवियर्स में दाखिला लिया था। वहां भी इंटर में अव्वल रही और अब सीए फाइनल की परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान प्राप्त की है। 
खुशी की इस सफलता पर पूरे नवगछिया में खुशी और जश्न का माहौल है। उसकी सफलता पर नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रीति कुमारी, प्रमुख समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा,  डॉ बनवारी लाल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका सहित डॉक्टर अशोक कुमार केजरीवाल, विनोद कुमार खंडेलवाल, मोहनलाल चिरानिया, दिलीप कुमार मुनका, नरेश कुमार केडिया, विनोद कुमार चिरानिया, रवि प्रकाश सराफ, शंभू कुमार रुंगटा, पंकज कुमार टिंबरेवाल, बालकृष्ण पंसारी, ओम प्रकाश चिरानियाँ, अभिषेक रुंगटा, नीरज कुमार चिरानिया, गौरीशंकर सराफ, पारस खेमका, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा, शिक्षा संसार के निदेशक पत्रकार राजेश कानोड़िया, श्रीधर खंडेलवाल, चाचा सौरभ गर्ग एवं दिनेश केडिया सहित सैकड़ो लोगों ने शुभकामनाएं दी है। रविवार को दिन भर खुशी गर्ग के घर पर दादा-दादी और चाचा चाची के खुशी का ठिकाना ना रहा। जहां दिन भर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा। 
वही बताते चलें कि नवगछिया के ही धर्मशाला रोड स्थित संजय शर्मा उर्फ संजय जोशी के पुत्र शिवम जोशी और पोस्ट ऑफिस रोड स्थित समाजसेवी स्व जगदीश केडिया की पौत्री सह सुनील केडिया की पुत्री मुस्कान केडिया ने भी सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। 
इसके साथ ही सीए की इंटर परीक्षा के प्रथम खंड में नवगछिया नगर के ही संदीप टिबरेवाल के पुत्र विवेक टिबरेवाल ने भी सफलता हासिल की है। इन सभी सफल परीक्षार्थियों को रविवार को दिन भर बधाई देने वालों का तांता लग रहा।