ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय में जड़ा ताला, पठन-पाठन बंद

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गांव के मध्य विद्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को ताला जड़ दिया गया। विद्यालय के मुख्य कार्यालय में तालाबंदी कर देने से पठन -पाठन बंद हो गया है। ग्रामीणों द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को बदलने की मांग की जा रही है। उग्र ग्रामीणों ने बताया की बीइओ से लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक इस विद्यालय जारी अनियमितता की शिकायत की गई लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही प्रधानाध्यापक पर नहीं की गई। इसके विरोध में हमलोगों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है आक्रोशित ग्रामीण में गोपाल मंडल, परमानंद पासवान, शंकर राम, चतुरी मंडल सहित ललन कुमार चौधरी, संजय चौधरी ने बताया की विद्यालय में पोशाक राशि, भवन निर्माण, छात्रवृति वितरण, विकास मद से लेकर मध्याह्न भोजन में अनियमितता की शिकायत सभी अधिकारियों से की गई है। बीइओ से इस बावत प्रभारी प्रधानाध्यापक नूतन चौधरी को बदलने की मांग की गई थी। इसके बावजूद जून माह में उन्हें प्रभारी पद पर रहने का आदेश दिया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव पासवान ने बताया की उग्र ग्रामीणों से मुख्यालय बुलाकर उनसे परेशानी की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी ।