नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड में लोगों को बिजली की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से जहां किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीँ छात्रों को भी पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा लोगों के अन्य आवश्यक कार्य भी बाधित रह रहे हैं। यह जानकारी मुखिया मनोहर मंडल ने देते हुए बताया की बिहार सरकार का भरपूर बिजली का दवा इस्माईलपुर में बिलकुल खोखला साबित हो रहा है। जिसकी वजह से आटा चक्की एवं अन्य घरेलु कार्य तक में परेशानी पैदा हो रही है। यदि सरकार सचमुच बीस घंटा बिजली दे रही है तो इस्माईलपुर को बिजली क्यों नहीं मिल रही। मुखिया मनोहर मंडल ने इसकी जांच की मांग की है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980