बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में तीन नए विषयों की पढ़ाई प्रारंभ करने विश्वविद्यालय की 4 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
नवगछिया। बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, अंगिका तथा एंथ्रोपोलॉजी विषय के नए संबंधन हेतु तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार की दोपहर बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर पूर्ण निरीक्षण किया। साथ ही महाविद्यालय के लगातार उत्तरोत्तर विकास को देखकर संतोष भी व्यक्त किया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की इस निरीक्षण टीम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष सीपी सिंह, पुस्तकालय विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ आनंद कुमार झा तथा मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार पांडे शामिल थे। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर दिनकर आचार्य, लेखापाल विनोदानंद मंडल, नोडल पदाधिकारी प्रो मोहम्मद खालिद महमूद, प्रो रामानंद सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कानोड़िया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की चार सदस्य टीम के सदस्यों ने प्राचार्य से भूमि, भवन, पुस्तकालय, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी, सभी प्रकार के उपस्कर, जिम, खेल मैदान, कॉमनरूम, पेयजल इत्यादि की भी जानकारी ली तथा महाविद्यालय के सभी प्रकार के कार्यों के प्रति संतोष व्यक्ति किया।