ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पोखर में मिली अज्ञात महिला की लाश की हुई पहचान

पोखर में मिली अज्ञात महिला की लाश की हुई पहचान
नवगछिया । आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को हाई स्कूल के पास पोखर में मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान हो गयी है। मृतका की पहचान नवगछिया के गौशाला रोड के स्व उज्ज नारायण साह की पत्नी रामा देवी के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र रंजीव कुमार साह ने नगर थाना नवगछिया में आवेदन देकर बताया कि उसकी मां रविवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से टहलने निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, मगर उनका कोई पता नहीं चला। सोमवार को जब स्थानीय लोगों ने पोखर में एक अज्ञात महिला का शव देखा, तो पुलिस ने उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। समाचार मिलते ही रंजीव कुमार साह नवगछिया थाना पहुंच कर शव की पहचान अपनी मां रामा देवी के रूप में की। पुत्र ने बताया कि पैर फिसलने से उसकी मां पोखर में गिर गयी होगी और डूबने से उनकी मौत हो गयी होगी। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।