ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एनएसएस के स्वयंसेवक बढ़ा रहे हैं विश्वविद्यालय की शान

एनएसएस के स्वयंसेवक बढ़ा रहे हैं विश्वविद्यालय की शान
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और स्वयंसेवी  लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर और शाइनिंग स्टार के तौर पर विश्वविद्यालय की शान में बढ़ोतरी कर रहे हैं। उसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के दो स्वयंसेवक क्रमशः सानू मिश्रा (बी. एन महाविद्यालय) एवं मुस्कान कुमारी (तारर कॉलेज तारर) द्वारा 5 नवंबर से 15 नवंबर तक हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस शिविर, ग्वालियर में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया गया । इस के बाद दोनों स्वयंसेवक 18 नवंबर को भागलपुर लौटे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार द्वारा उन दोनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।