केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा नवगछिया स्टेशन पर किया गया कंबल वितरण
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा स्वर्गीय मंजू देवी खेतान एवं स्वर्गीय कुसुम देवी खेतान की पुण्य स्मृति में गुरुवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ पोस्ट में सफाई कर्मी, कुली, मोची एवं जरूरतमंद पुरुष व महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने संघ द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत रेल में नशाखुरानी से सावधान रहने, सही यात्रा टिकट लेकर यात्रा करने तथा सड़क पर हेल्मट पहनकर ही बाइक चलाने इत्यादि के लिए भी जागरूक किया। जहां आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, एसडीपीओ नवगछिया ओमप्रकाश अरुण एवं बेनेली स्टेट भागलपुर के मालिक सह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्ति प्रोफेसर बालानंद सिन्हा ने मौके पर ही संघ के कार्यक्रमों की तारीफ की। वहां नारायणपुर के समाजसेवी संजू लोहिया, श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के अध्यक्ष रवि सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, सचिव वरुण केजरीवाल, मिलन सागर, भोला शर्मा, प्रतीक खेमका, सुमित भगत, कन्हैया केडिया, अशोक केडिया, विकास मवांडिया, मनोज चौधरी इत्यादि लोग शामिल थे।