स्नातक परीक्षा के दौरान सर्राफ कॉलेज से मिले पांच मुन्ना भाई, 10 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
नवगछिया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक सत्र 2023 27 के सेमेस्टर 4 की परीक्षा में जांच के दौरान बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में जहां पहले दिन सोमवार को दो परीक्षार्थी मुन्ना भाई मिले थे। वहीं मंगलवार को तीन परीक्षार्थी मुन्ना भाई मिले। यहां अब तक कुल पांच परीक्षार्थी मुन्ना भाई मिले। जो जांच के क्रम में फरार हो गए, जिनको निष्कासित कर दिया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कानोड़िया ने केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य दिनकर आचार्य तथा परीक्षा संचालक प्रो अमरजीत सिंह और प्रो सुबोध यादव के हवाले से देते हुए बताया कि पहले दिन सोमवार को दो मुन्ना भाई परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया था। जो द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे थे। जिनका रोल नंबर 2312614212 और 2312614164 है। वहीं द्वितीय पाली में 5 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी।
इस परीक्षा के दूसरे दिन भी बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में पहली पाली में दो और दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी मुन्ना भाई मिले। ये भी जांच शुरू होते ही फरार हो गए। पहली पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा के दौरान रोल नंबर 2312625082 और 2312625087 की परीक्षा अन्य कोई परीक्षार्थी दे रहा था। वहीं द्वितीय पाली में होम साइंस की परीक्षा के दौरान रोल नंबर 2312609036 की परीक्षा अन्य कोई देते हुए पाया गया। जो मौके से फरार हो गया। इन सभी को निष्कासित कर दिया गया है। इधर द्वितीय पाली में 5 छात्र अनुपस्थित रहे।