बाल भारती विद्यालय नवगछिया में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न
बाल भारती विद्यालय नवगछिया में विद्यालय और लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के संयुक्त तत्वावधान में लायनेस्टिक वर्ष 2025-26 के 2nd एवं 3rd टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय के लगभग 100 शिक्षक–शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और सामाजिक-भावनात्मक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षण विधि से परिचित हुए। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक, गोपालपुर के माननीय शैलेश कुमार मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षक स्वयं को सशक्त बनाते हैं, और वही आगे देश के भविष्य अर्थात् बच्चों को मजबूत नींव प्रदान करेंगे। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय एवं लायन्स क्लब के प्रयास की हृदय से सराहना की।विद्यालय के अध्यक्ष पवन सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, सचिव अभय मुनका,लायंस सचिव प्रवीण केजरीवाल तथा अन्य सदस्यों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालय के चरित्र निर्माण-आधारित शिक्षा अभियान को गति प्रदान करेगा। दोनों अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षिका लायन रतना चौधरी एवं लायन मनीषा घांटी ने प्रशिक्षण का उद्देश्य, निष्कर्ष और भविष्य की रूपरेखा साझा की और बताया कि जब प्रशिक्षण में सीखें हुई बातें कक्षा में लागू होंगी, तब वास्तविक परिवर्तन दिखेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रशासक डी. पी. सिंह ने अत्यंत कुशल तरीके से किया। वर्कशॉप का भव्य उद्घाटन प्रथम दिवस में हुआ जिसमें डिस्ट्रिक्ट 322E के डिस्ट्रिक्ट क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डॉ. पंकज टण्डन, विद्यालय के अध्यक्ष पवन सर्राफ,विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, उपाध्यक्ष डॉ बी एल चौधरी, रीजन चेयरपर्सन लायन अजित जैन, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षिका लायन रतना चौधरी एवं लायन मनीषा घांटी, विद्यालय सचिव अभय प्रकाश मुनका, विद्यालय कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, लायंस अध्यक्ष विनोद चिरानियाँ, सचिव प्रवीण केजरीवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन कमलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, अभिषेक रुंगटा, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ,प्राचार्य पोस्ट ऑफिस रोड कौशल किशोर जायसवाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई थी। जिसमे विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत-नृत्य और गुरु वंदना की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ. पंकज टण्डन ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के सामाजिक-भावनात्मक विकास एवं नैतिक शिक्षा की अत्यधिक आवश्यकता है। प्रशिक्षित शिक्षक ही आधुनिक शिक्षा को मूल्य-आधारित दिशा प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन एवं विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, प्रशिक्षिकाओं, शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।