भागलपुर के नए जिलाधिकारी 23 इन्नोवेटर ऑफ 2023 टॉप ग्रास रूट परफॉर्मर्स इंडियन ब्यूरोक्रेसी की सूची में शामिल
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को 23 इन्नोवेटर ऑफ 2023 टॉप ग्रास रूट परफॉर्मर्स इंडियन ब्यूरोक्रेसी की सूची में शामिल किया गया है। यह सम्मान देश भर के 23 ऐसे अधिकारियों को दिया गया है। जिन्होंने जमीनी स्तर के नवाचारों के लिए लोगों को जमीन के सकारात्मक बदलाव लाए हैं। इन्होंने गोपालगंज में डीएम के रूप में "गोपालगंज का गौरव" नामक एक की शुरुआत की थी और पढ़ाई को बढ़ावा देने तथा लोगों को किताबों तक बेहतर पहुंच बनाने में मदद करने के लिए पुस्तक दान महा अभियान भी लॉन्च किया था।