ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में नए डीएम और नवगछिया में नए एसपी सहित कई नए अधिकारियों ने संभाला अपना पदभार

भागलपुर में नए डीएम और नवगछिया में नए एसपी सहित कई नए अधिकारियों ने संभाला अपना पद
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नए डीएम के रूप में डॉ नवल किशोर चौधरी ने संभाला जिलाधिकारी का पदभार। पदभार संभालते ही पहले दिन ही समीक्षा भवन में डीएनए की बैठक अफसर और कर्मचारियों को कार्य संस्कृति के बारे में दी जानकारी और कहा कि जिले में चल रहे इंफ्रा प्रोजेक्ट का समय पर क्रियान्वयन करें।
इसके साथ ही भागलपुर में नए नगर आयुक्त के रूप में नितिन कुमार सिंह ने योगदान दिया तथा नए क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक के रूप में सुधीर कुमार एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी डीएफओ के रूप में श्वेता कुमारी ने भी सोमवार को ही योगदान दिया है।

इधर नवगछिया में नए एसपी के रूप में पूरण कुमार झा ने संभाला नवगछिया एसपी का पदभार। जो पहले पटना के यातायात पुलिस अधीक्षक थे। नवगछिया में पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी थाना के थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में सुधार करने की बात कही। इसके बाद लतरा गांव में पैदल पेट्रोलिंग की गई। लोगों से अपराधियों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया गया।