शौर्य जागरण रथयात्रा के ऐतिहासिक व भव्य स्वागत को लेकर विहिप की बैठक आयोजित
भागलपुर, कहलगांव और सुल्तानगंज ईकाई में विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
कन्हैया खंडेलवाल, कहलगांव अनुमंडल संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी शौर्य जागरण रथयात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर भागलपुर कहलगांव और सुल्तानगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर जबरदस्त तरीके से ज्यादा से ज्यादा सनातनी माता बंधूओ के बीच जन जागरण व प्रचार प्रसार को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच विस्तृत चर्चा की गई, अजगैबीनाथ धाम और भागलपुर बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास एक हॉल में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा विहिप स्थापना दिवस भी मनाया गया इस दौरन जिला उपाध्यक्ष अवधेश कु शर्माजी ने विहिप स्थापना दिवस पर बताते हुए कहा कि विहिप की स्थापना सम्पूर्ण विश्व मे हिंदुओ को जागरूक व एकजुट करने हेतु की गईं हैं, विश्व हिंदू परिषद के प्रथम हिन्दू सम्मेलन जो 1966 में प्रयागराज की धरती पर हुई उस हिन्दू सम्मेलन में देश- विदेश के 25000 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए और इस सम्मेलन में विहिप का घोष वाक्य *धर्मो रक्षति रक्षितः को चयन किया, उसके बाद विहिप की दूसरी हिन्दू सम्मेलन कनार्टक के उडुपी में 1969 में हुई इस बैठक में चारो मठों के शंकराचार्य सहित हजारों की संख्या में संत समाज उपस्थित हुए ओर ये नारा संतो के द्वारा दिया गया *हिंदवा सोदरा सर्वे, ना हिंदू पतितों भवः, मम दिक्षा हिंदू रक्षा,मम मंत्रः समानतः* इसका अर्थ *सभी हिन्दू सहोदर भाई है*, हिंदू कभी भी अछूत, उच्च, नीच नही है सभी एक समान है, हमारी दीक्षा, जन्म हिंदू रक्षा के लिए हुआ है हमारा मंत्र सभी एक समान है उसके बाद राममंदिर का कार्य विहिप अपने हाथ मे 1982 में लिया और आज विहिप के अथक प्रयास से 492 वर्षो के बाद राममंदिर बन रहा है अपना 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक राममंदिर का उदघाटन हो जाएगा।
उसके बाद बजरंग दल के प्रांत संयोजक राजनीश कुमार ने शौर्य जागरण यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बजरंग दल हिंदू समाज मे लव जिहाद, धर्मान्तरण, गौहत्या, घुसपैठ, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शौर्य जागरण यात्रा पूरे देश भर में निकल रही है बिहार में ये यात्रा 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक निकलेगी।
उसके बाद अजगैबीनाथ धाम प्रखंड इकाई की घोषणा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया, इस बैठक में गौतम ओर केशव कुमार, प्रखंड सहमंत्री,स्वप्निल झा सहसंयोजक,राजा कुमार सुरक्षा प्रमुख,मुकेश कुमार मिलनकेन्द्र प्रमुख, अमन ब्लोप्सना प्रमुख, सौरभ गौरक्षा प्रमुख, नवल कुमार नगर मंत्री,रिषभ सहमंत्री, अतुल भारती नगर संयोजक, अरविंद सहसंयोजक,रोशन मिश्रा प्रचार प्रसार प्रमुख की घोषणा की गई, इस दौरन बैठक में जिला संगठन मंत्री सूरज प्रताप, आरएसएस खंड कार्यवाह बलराम कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे, साथ ही विश्व हिंदू परिषद कहलगाँव इकाई के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा के बारे में बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच विस्तृत चर्चा की गई और शौर्य जागरण रथयात्रा के सफल कार्यक्रम संचालन से संबंधित विभिन्न दायित्व निर्वहन के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपा गया और निर्णय लिया गया कि कहलगांव के रामभक्तों के बीच शौर्य जागरण श्रीराम के रथयात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा, जिसमें कहलगांव इकाई सुल्तानगंज इकाई और भागलपुर महानगर आदि के सभी हिंदू संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा, कहलगांव इकाई की बैठक स्थानीय महिला प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित की गई थी, ईस बैठक में शौर्य जागरण यात्रा के संदर्भ में विस्तृत रूप में चर्चा की गई और सभी सनातनी बन्धु को कार्यक्रम में उपस्थिति होकर आपसी एकता दिखाकर सभी सनातनी संगठन को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है, कहलगांव इकाई की बैठक में आनंद कुमार दुबे, दीपक कुमार, विनोद चौबे, संजीव झा, कन्हैया खंडेलवाल, विजय कुमार विजय, विजय कुमार हिंदू, जयप्रकाश जोशी, कमल जोशी, सूरत कुमार सिंह, गोविंद शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।