शाहनवाज हुसैन ने इस्माइलपुर प्रखंड में किया जनसंपर्क और संग्रह किया माटी और चावल
नव-बिहार समाचार, इस्माईलपुर (भागलपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को भागलपुर के इस्माइलपुर प्रखंड के कई इलाकों में जनसंपर्क किया और मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न जगहों पर माटी और चावल संग्रह कार्यक्रम में भाग लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शाहनवाज हुसैन ने इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता, पूर्वी भीठ्ठा, इस्माइलपुर हाट, दुर्गा मंदिर स्थान, बेटी राय टोला, मुस्लिम टोला, लक्ष्मीपुर चंडी स्थान लक्ष्मीपुर गांव सहित मील टोला में जनसंपर्क किया। इस्माइलपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुबोध पंडित के निधन पर उनके घर पर उनके परिजनो से मिलते हुए शोक संवेदना प्रकट किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान नवगछिया जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, महामंत्री मुकेश राणा, अजित कुमार, मंडल अध्यक्ष सुबोध यादव, भाजपा कार्यकर्ता रवि रंजन, धीरज सिंह, कौशल जायसवाल, अनीष यादव, अभिषेक गुप्ता, मुरली राय, विरेन्द्र राय, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, मुखिया संजय मंडल, अवधेश शर्मा, राकेश ठाकुर,फणीभूषण जयसवाल मो. मुख्तार, मो. नजाम, राजकुमार रजक, मनोज मंडल, मुरलीधर सिंह व अऩ्य साथ रहे।