ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भादो महोत्सव का खरीक में हुआ आयोजन, दादी का सजा भव्य दरबार, शामिल हुए नवगछिया के काफी लोग

भादो महोत्सव का खरीक में हुआ आयोजन, दादी का सजा भव्य दरबार, शामिल हुए नवगछिया के काफी लोग
नव-बिहार समाचार, खरीक (नवगछिया)। भादो महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री रानी सती मंदिर सेवा समिति खरीक बाजार द्वारा भादो महोत्सव का आयोजन श्री रानी सती दादी मंदिर प्रांगण खरीक बाजार में बडी धूमधाम से गुरुवार को किया गया एवं शुक्रवार को प्रसाद पूजा आरती 56 भोग एवं मंगल पाठ बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें अखंड ज्योत, मैया का भव्य श्रृंगार, भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र था। इस कार्यक्रम में सवामणि प्रसाद एवं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया था। भजन संध्या में पिंटू शर्मा धनवाद, सुश्री राजलक्ष्मी धनवाद , सरूपा केजरीवाल नवगछिया, श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिय द्वारा रानी सती दादी को रिझाया गया। लाया थारी चुनरी मैया करो स्वीकार ,कितनो प्यारो कितनो सुंदर मैया को दरबार लागे , किसने सजाया दादी तुझे, दादी दादी बोल दादी सुन लेसी आदी भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था और दादी के भक्त झूम रहे थे नवगछिया से काफी संख्या में दादी प्रेमी खरीक मंदिर पहुंच कर दादी के भजनों पर झुमे नवगछिया एवं बाहर से आए भक्त जनों को दादी मंदिर कमेटी द्वारा दुपट्टा एवं दादी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी सती दादी मंदिर कमेटी के प्रदीप कुमार जैन, सुनील कुमार लाठ जगदीश लाठ प्रदीप कुमार लाठ सौरभ कुमार जैन अतुल कुमार लाठ एवं सभी दादी भक्त लगे हुए थे।