नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में आज ली जा रही मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा नीट के तहत नवगछिया में भी गौशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां 720 छात्रों को नीट की परीक्षा देनी है। जिसे लेकर सुबह 10 बजे से ही छात्रों का अभिभावकों के साथ आना शुरू हो गया। को लगातार जारी है। वहीं छात्रों और अभिभावकों की भीड़ के सामने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था काफी कमजोर साबित हो रही है। परीक्षा केंद्र के बाहर जाम की समस्या पैदा हो गई है। जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केंद्र तक जाने में परेशानी हो रही है। परीक्षा केंद्र के गेट पर अभिभावकों का जमावड़ा लगा है। केंद्र के बाहर सड़कों पर बाइक और चार चक्का वाहनों की कतार लगी है। जिससे आम आवागमन भी प्रभावित नजर आ रहा है। इस परीक्षा केंद्र पर पुलिस व्यवस्था की अगर बात करें तो सिर्फ गेट के अंदर चार पांच पुलिस कर्मी और एक पदाधिकारी नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि नीट की यह परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी जो 5 बजे तक चलेगी। सड़कों के किनारे स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों के आगे लगे वाहन शाम 5 बजे के बाद ही हट पाएंगे। तब तक बाल भारती विद्यालय रोड में जाम की समस्या बनी रह सकती है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने पहले से कोई विकल्प या व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया है।