ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा 18 वाँ जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा 18 वाँ जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
नव-बिहार समाचार। भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा 18 वाँ जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो हाँल नवगछिया में किया गया। ताइक्वांडो मिडिया प्रभारी सह कोच विकाश चौरसिया ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता में नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, खरीक, नारायणपुर भागलपुर, पिरपैती , सावित्री पब्लिक स्कूल, डी पी एस स्कूल भागलपुर आदि के खिलाड़ियों ने  सीनियर ,जूनियर , कैडैट एवं सब जूनियर वर्ग के अलग अलग वजन श्रेणी में भाग लिया। समापन समारोह में भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक आर पी राकेश अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव महासचिव घनश्याम प्रसाद, सावित्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राम कुमार साहू, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स, राहुल कुमार ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी मणिश्याम कुमार, मुकेश कुमार सुमन, मो नाजिम, मौनी कुमारी खेल शिक्षक मो गुलाम मुस्तफा कंचन रमण, संजय सिंह राजेश मिश्रा, अवधेश कुमार आदि ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राम कुमार साहू ने कहा कि जल्द ही ताइक्वांडो एवं योगा खेल के विकास के लिए सावित्री पब्लिक स्कूल में एक हाँल बनवाकर देगे ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास में परेशानी ना हो। महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन किए है उन्हें राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा।प्रतियोगिता के प्रथम स्थान ला कर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है  - राजवीर सिंह, हिमांशु, हरिओम, हेमशंकर, रणवीर सिंह, युवराज, प्रिस, तनमय वर्मा, जशवंत देव, आदित्य कुमार, भुपेन्द, अरमान खान, जयंत राज, सक्क्षम, शिवम सिंह, ओम पटेल, ऋषभ, वैभव प्रसाद, निधि, आननया,भाव्या ,आशथा,देवा श्री, रिशिका, रौशनी, रितु प्रिया, अदिती, प्रिया कुमारी, अन्नया वातशल्य, अन्नु प्रिया, जिनी खातुन, गीतु, मीनाक्षी कुमारी, तान्या वात्सल्य यस राज, प्रियाशू, रविशंकर, प्रिस राज, रविरंजन, अक्षय कुमार, अमित कुमार।