अलायन्स क्लब ऑफ़ इंटरनेशनल द्वारा 45 लोगों को कम्बल और 15 लोगों को ऊनी वस्त्र बांटा गया
भागलपुर। अलायन्स क्लब ऑफ़ इंटरनेशनल की भागलपुर सिल्क सिटी शाखा का यह पहला साल है, जिसमे सदस्यों द्वारा रविवार को 45 जरूरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया । शाखा के अध्यक्ष अलॉय अभिषेक डालमिया ने जानकारी दी कि इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में 18 सदस्यों की सहभागिता रही।
इसके बाद सभी सदस्य क्लब टूर के लिए मंदार हिल के लिए रवाना हो गए। यहाँ भी सदस्यों ने 15 जरुरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र बांटा गया। इसमें नीलम डालमिया, खुशबू बांकिया, कमल मारोदिया, रेखा सिंघानिया, अनिल सिंघानिया, ओ पी सिंह, अरुण सराफ, संजय टेकरीवाल, रणजीत बांकिया, हर्षित बांकिया, हर्षिता डालमिया का पूरा सहयोग रहा।