ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमृत भारत स्टेशन नवगछिया में होगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, यात्रा होगी अब और अधिक सुविधाजनक

अमृत भारत स्टेशन नवगछिया में होगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, यात्रा होगी अब और अधिक सुविधाजनक

नवगछिया (नव-बिहार समाचार)। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित अमृत भारत स्टेशन नवगछिया में अमृत भारत एक्सप्रेस का अधिकृत ठहराव मिलने से कोसी और अंग क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेल यात्रा अब और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार 11031/11032 पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें नवगछिया स्टेशन पर कमर्शियल स्टॉपेज के रूप में शामिल किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत बंगाल से महाराष्ट्र तक की सीधी, तेज और आधुनिक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी। जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ आवागमन भी सरल होगा। रेलवे पदाधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 11031 पनवेल से अलीपुरद्वार के लिए प्रत्येक सोमवार को तथा ट्रेन संख्या 11032 अलीपुरद्वार से पनवेल के लिए प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी।
यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, हाजीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, न्यू जलपाइगुड़ी और सिलीगुड़ी होते हुए अलीपुरद्वार पहुंचेगी। इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को अब एक ही ट्रेन से कई प्रमुख शहरों तक सीधी सुविधा मिल सकेगी।

नवगछिया स्टेशन को अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव मिलने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।