ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंचायत चुनाव के दौरान हर प्रखंड में बनेगा आदर्श मतदान केंद्र

पंचायत चुनाव के दौरान हर प्रखंड में बनेगा आदर्श मतदान केंद्र


भागलपुर: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन स्तर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. हर प्रखंड में मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाओं युक्त आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण होगा. वर्ष 2016 में हुए पंचायत चुनाव में प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. इस बार भी एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाये जाने की संभावना है. इस पर प्रशासनिक स्तर से विचार विमर्श किया जा रहा है.

सभी प्रखंडों ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की पहचान कर सूची जिले को उपलब्ध करा दी गई है. सभी ब्लॉक से मतदाता की संख्या के अनुसार मतदान केंद्र व सहायक मतदान मतदान केंद्र के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही होने का प्रमाणपत्र मांगा गया है. सभी प्रखंडों को इवीएम सीलिंग के काम के लिए स्थल चयन, कमरे का चयन सेल गठन करने का निर्देश दिया गया है, नाथनगर, सबौर व इस्माइलपुर प्रखंड में सेल का गठन कर लिया गया है. जोनल क्षेत्र की संबद्धता का प्रस्ताव रंगराचौक, शाहकुंड व सुलतानगंज से नहीं भेजा गया है. सभी प्रखंडों में कोषांगों का गठन किया जा चुका है.