बाल भारती विद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ एन०सी०सी० इकाई का खिताब, प्रबंधन समिति हुई सम्मानित
नवगछिया नगर स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त बाल भारती विद्यालय को एन०सी०सी० की सर्वश्रेष्ठ इकाई का खिताब दिया गया। 23 बिहार बटालियन एन०सी०सी० भागलपुर के कर्नल रितेश मोहन के दिशा निर्देश पर सोमवार को सूवेदार मेजर सुरेश कुमार ने बाल भारती विद्यालय को एन०सी०सी० की सर्वश्रेष्ठ इकाई का खिताब दिया।
इस अवसर पर सूवेदार मेजर सुरेश कुमार ने बाल भारती विद्यालय नवगछिया आने पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया। वहीं मौके पर ही सूवेदार मेजर सुरेश कुमार ने बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, कार्यकारणी सदस्य नरेश केडिया एवं बालकृष्ण पंसारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी०पी०सिंह, विद्यालय के ए०एन०ओ० लेफ्टिनेंट विकास पांडे, सूवेदार दया बहादुर, एवं हवलदार दशरथ थापा मौजूद थे। सूबेदार मेजर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी।