ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज नवगछिया भागलपुर सहित बिहार से 1,07,884 छात्र देंगे नीट परीक्षा के पेपर

आज नवगछिया भागलपुर सहित बिहार से 1,07,884 छात्र देंगे नीट परीक्षा के पेपर
नव-बिहार समाचार, पटना। देश भर में आज नीट यानी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। नीट की परीक्षा बिहार के भागलपुर सहित कुल 27 जिलों के 170 केंद्रों पर ली जाएगी। इनमे नवगछिया का बाल भारती विद्यालय को भी परीक्षा का दूसरी बार केंद्र बनाया गया है। जहां आज 720 छात्र परीक्षा देंगे।नीट की परीक्षा ऑफलाइन मध्यम में पूरे देशभर में आयोजित की जा रही है। नीट 2023 की परीक्षा में पूरे देश भर से कुल 18 लाख 72 हजार 341 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बिहार से नीट 2023 की परीक्षा में 1,07,884 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिसमें 57052 छात्र व 50832 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा को लेकर एनटीए ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। एग्जाम सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक जांच व वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस होगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को क्या पहनकर आना है और क्या चीजें नहीं लेकर आनी हैं। इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है। इस साल नीट यूजी की परीक्षा 13 भाषा में आयोजित की जा रही है। सबसे अधिक मात्रा में स्टूडेंट्स ने अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने का चुनाव किया है।