ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की मुख्य पार्षद के निर्देश पर नगर क्षेत्र में 9 जगहों पर अलाव जलाया गया

नवगछिया की मुख्य पार्षद के निर्देश पर नगर क्षेत्र में 9 जगहों पर अलाव जलाया गया


नवबिहार समाचार। भीषण ठंड का देखते हुये नगर परिषद् नवगछिया की मुख्य पार्षद श्री प्रीति कुमारी ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया। इस निर्देश के तहत नगर परिषद् नवगछिया द्वारा कुल 9 जगहों पर अलाव जलाया गया। जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया, बिहुला पार्क, स्टेशन चौक, वैशाली चौक, मक्खातकिया चौक, गोपाल गौशाला, वीरेन्द्र सिंह घर के समीप, थाना रोड में नमामि गंगे पम्प हाउस के समीप एवं नगर परिषद् कार्यालय के समीप अलाव जलाया गया। साथ ही लोगों को सलाह दी गई कि वे आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार अपने कार्यालय कर्मियों सहित अलाव व्यवस्था पर सतत् निगरानी बनाए हुए है। नगर परिषद् नवगछिया के इस पहल से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं आमलोगों को अधिक आवाजाही को लाभान्वित किया है। इस कार्य से राहगीरों, मजदूरों, बुजुर्गों, चालकों, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचाव मिल रहा है। नगर परिषद् के इस मानवीय पहल से लोगों में संतोष की भावना देखी जा रही है।