ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: शिक्षा की जगह भिक्षाटन में लगे छह बच्चों का किया गया रेस्क्यू

भागलपुर: शिक्षा की जगह भिक्षाटन में लगे छह बच्चों का किया गया रेस्क्यू
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेशानुसार शनिवार 20 मई को 'चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएशन' की पहचान और रेस्क्यू के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इस रेस्क्यू अभियान में ऐसे 6 बच्चों की पहचान की गई, जो अपने माता या दादी के साथ भिक्षाटन करते हुए पाए गए। जांचोपरांत इन सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ने  की कार्रवाई की जायेगी। इस रेस्क्यू अभियान में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, सामाजिक कार्यकर्ता, तिलका मांझी थाना, चाइल्डलाइन के समन्वयक और कर्मियों ने भाग लिया।