ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: जेल में चलाया गया जागरूकता अभियान

नवगछिया: जेल में चलाया गया जागरूकता अभियान
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया के निर्देशानुसार शुक्रवार 19 मई को अनुमंडल कारा, नवगछिया में अभिवाक सौदेबाजी एवं मानसिक रोगियों को दी जाने वाली कानूनी अधिकारों के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सुमित कुमार डिडवानिया (पैनल अधिवक्ता), जेल लिगल एड केन्द्र के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में बंदियों को उपरोक्त विषय पर जागरुक भी किया गया। यह जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सचिव ने दी है। वहीं पैनल अधिवक्ता सुमित कुमार डिडवानिया ने बताया कि अभिवाक सौदेबाजी एवं मानसिक रोगियों के लिए 2005 में संशोधित किए गए नए अध्याय की जानकारी भी बंदियों को विस्तार से दी गई।