ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के अभिषेक, राहुल और गरिमा ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी

नव-बिहार न्यूज़ एजेंसी (NNA), भागलपुर। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। जिसमें नवगछिया के अभिषेक कुमार चौधरी और राहुल कुमार मावंड़िया एवं गरिमा आनंद तथा भागलपुर के तन्मय कुंज ने बाजी मार कर जिले का नाम रोशन किया है।

इस परीक्षा में नवगछिया के सिंधिया मुकंदपुर निवासी दवा दुकानदार मनोज चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार ने जहां 601 अंक हासिल कर देश भर में 2052 वां स्थान पाया है। जिसने इसकी तैयारी कोटा स्थित एलेन इंस्टीट्यूट से की थी।

वहीं नवगछिया बाजार के व्यवसायी पवन कुमार मावंड़िया के पुत्र राहुल कुमार मावंड़िया ने इस परीक्षा में 576 अंक लाकर 3608 वां स्थान प्राप्त किया है। जिसने दिल्ली स्थित आकाश इंस्टिट्यूट से तैयारी की थी तथा मैट्रिक और इंटर पूर्णिया स्थित विद्या विहार से की थी। 

जबकि नवगछिया शहीद टोला निवासी बासुकी भगत की बेटी गरिमा आनंद ने 573 अंक प्राप्त कर 3969 वा स्थान प्राप्त किया है। जिसने इसकी तैयारी पटना स्थित गोल संस्थान से की थी।

भागलपुर स्थित कैरियर पॉइंट के छात्र तन्मय कुंज ने 533 अंक हासिल किया है। इसके साथ ही इस संस्थान के निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार और सेंटर हेड रविकांत घोष के अनुसार संस्थान के 14 छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।