ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान: फिर आई नोटबंदी, दो हजार वाले गुलाबी नोट 30 सितंबर तक ही ले सकेंगे बैंक

सावधान: फिर आई नोटबंदी, दो हजार वाले गुलाबी नोट 30 सितंबर तक ही ले सकेंगे बैंक
नव-बिहार समाचार, न्यूज डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन 30 सितंबर के बाद इसे पूरी तरह से चलन से बाहर कर दिया जायेगा। आरबीआइ ने लोगों से बैंक जाकर 2,000 के नोट खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा है। लोग किसी भी बैंक शाखा में जाकर 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं। एक बार में सिर्फ दस नोट ही यानि कि 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जायेंगे। आरबीआइ ने बैंकों से 2,000 का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को भी कहा है। बैंक ने कहा कि 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत ये फैसला लिया गया है। केंद्रीय बैंक ऊंचे मूल्य वाले नोट का इस्तेमाल काला धन जमा करने में किये जाने को लेकर भी चिंतित था। इस वजह से आरबीआइ 2,000 रुपये के नये नोट छापना वित्त वर्ष 2018-19 में ही बंद कर दिया था।

नोटबंदी से अलग है यह फैसला 
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि यह फैसला नवंबर 2016 में की गयी नोटबंदी से अलग है और इसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने 30 सितंबर तक जमा नहीं किये जाने वाले नोट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बैंकों के पास इससे निपटने की समुचित व्यवस्था होगी। पूर्व वित्त सचिव एससी गर्ग ने कहा कि आरबीआइ के इस कदम का मकसद उच्च मूल्य वाले नोट पर निर्भरता को कम करना और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने का है। उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के आधे नोट पहले ही वित्तीय व्यवस्था से बाहर हो चुके हैं। 2017-18 में दो हजार के सर्वाधिक 33,630 लाख नोट थे। चलन में देश में 2,000 रुपये के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 के दौरान रहे। इस दौरान बाजार में दो हजार के 33,630 लाख नोट चलन में थे। इनका कुल मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये था।