नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में रविवार को मेडिकल में प्रवेश के लिए ली गई परीक्षा के तहत भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला में भी एक परीक्षा केंद्र बाल भारती विद्यालय को बनाया गया।
जहां 720 छात्रों को यह परीक्षा देनी थी। लेकिन इसमें से 21 छात्रों ने किसी कारण से परीक्षा नहीं दी, जो अनुपस्थित पाए गए।
इसकी पुष्टि बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने करते हुए बताया कि इस परीक्षा में 720 छात्रों को शामिल होना था, लेकिन 699 छात्र छात्रा ही इस नीट परीक्षा में शामिल हुए।
कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए विद्यालय के 30 कमरों में यह परीक्षा ली गई। कदाचार मुक्त की परीक्षा को लेकर सभी रूम में जैमर भी लगाए गए थे। वहीं परीक्षा देकर बाहर आ रहे छात्र छात्राओं के चेहरे पर अपार खुशी देखी जा रही थी।