लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर गोल्ड के रक्तवीरों ने शिविर में किया 22 यूनिट रक्तदान
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन भागलपुर के मोती मातृ सेवा सदन में सुबह १० बजे से किया गया था। इस दौरान कुल 22 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस शिविर का आयोजन भागलपुर के प्रमुख और अत्याधुनिक ग्लोकल हॉस्पिटल रक्त संग्रह कोष के सहयोग से किया गया।
इस रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन गोपाल खेतरीवाल आगामी कैबिनेट सेक्रेटरी, लायन दीपक सेठ जोन चेयरमैन 23-24, लायन चिंटू अग्रवाल अध्यक्ष, लायन विकाश बुधिया आगामी सचिव, लायन अश्वनी खटोर, लायन ऋचा जैन, लायन विक्रम सरीन, लायन खुसबू सरीन एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगो ने रक्तदान कर रक्तवीर का गौरव प्राप्त किया। वहीं लायन अध्यक्ष चिंटू अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान है महादान, जो बचा सकता है जरूरतमंद की जान।