ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब 7 जून तक हो सकता है ऑनलाइन आवेदन

इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब 7 जून तक हो सकता है ऑनलाइन आवेदन 
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार बोर्ड ने इंटर कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को राहत दी है। अब एक से सात जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने सर्वर में आ रही परेशानी को देखते हुए नामांकन तिथि को बढ़ाया है। एक से सात जून तक छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड के ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड ने 17 मई से राज्यभर में इंटर के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की थी, जो 26 मई तक चलनी थी। लेकिन ओटीपी नहीं आने के कारण स्टूडेंटस को परेशानी हो रही थी। इसके बाद बोर्ड ने तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी के अनुसार इस बार जिले के 311 इंटर कॉलेजों, प्लस टू स्कूलों व अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन होनी है। डीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया जिले में इंटर में लगभग 60 हजार सीटें हैं, जबकि मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या करीब 40 हजार है। इसके अलावा सीबीएसइ बोर्ड व अन्य जिले के स्टूडेंट्स भी नामांकन के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकेंगे। आवेदन के बाद छात्रों की मेधा सूची तैयार कर जारी की जायेगी।