ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नातक में नामांकन के लिए अब तक आए 11 हजार आवेदन, 12 जून है अंतिम तिथि

स्नातक में नामांकन के लिए अब तक आए 11 हजार आवेदन, 12 जून है अंतिम तिथि
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए रविवार तक विवि को 11,394 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित है। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 14 जून तक का समय दिया गया है। प्रथम मेधा सूची 19 जून को जारी की जायेगी। ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन 24 जून तक होगा, जबकि दूसरी मेधा सूची 27 जून को जारी की "जायेगी। ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन 31 जून तक ही लिया जायेगा। इसके बाद चार जुलाई से क्लास शुरू होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन नहीं लिया जायेगा।