ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाबाश नवगछिया पुलिस: 24 घंटे में हत्याकांड के 5 अभियुक्तों को लूटे रुपयों व मोबाइल सहित किया गिरफ्तार

शाबाश नवगछिया पुलिस: 24 घंटे में हत्याकांड के 5 अभियुक्तों को लूटे रुपयों व मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को लूटे गए रुपयों भरा बैग, रुपए, मृतक का मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना के दौरान उपयोग में लायी गई बाइक के साथ साथ हथियार और गोली भी जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देते हुए बताया कि त्वरित गठित की गई एसआईटी द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से लूटे गए रुपयों में से 34 हजार 900 रुपए, लूटा गया मोबाइल और बायो मेट्रिक डिवाइस एवं बैग बरामद कर लिया गया है। साथ ही अपराधियों की दो बाइक, दो देशी कट्टा, दस जिंदा कारतूस, एक बिंदोलिया भी जब्त किया गया है।

बताते चलें कि बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा एक फाइनेंस कर्मी की हत्या कर रुपयों भरा बैग और उसकी मोबाइल की लूट की घटना को सरेआम सड़क पर अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लेकर त्वरित एसआईटी गठित कर कई निर्देश दिया था। मृतक की पहचान नकुल कुमार पासवान (28) पिता उमेश पासवान थाना टीकापट्टी जिला - पूर्णिया (जो ए०एण्ड० टी० माइक्रोफाइनेंस कंपनी लिमिटेड नवगछिया में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे) के रूप में हुई थी। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड सं0-84 / 23, दिनांक 06.05.2023 धारा-394/302 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3(2)(V)scst act दर्ज किया गया है। छापामारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। चूंकि मृतक अनु. जाति से थे। अतः मुआवजा प्रस्ताव भी समर्पित किया जा रहा है।
इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 01. अखिलेश उर्फ अकला (28) पे० - श्रीकांत मंडल सा०-सधुवा चापर थाना- रंगरा जिला-भागलपुर, 02. दीपक कुमार (19) पे० मनोज मंडल सा०-छोटी परबत्ता थाना इस्माईलपुर जिला-भागलपुर, 03. सिंटु कुमार (18) पे0 - चन्द्रकांत मंडल सा०-छोटी परबत्ता थाना-इस्माईलपुर जिला - भागलपुर, 04. अभिषेक कुमार (18) पे० - विजय साह सा०-छोटी परबत्ता थाना-इस्माईलपुर जिला - भागलपुर, 05. डलो कमार (20) पे० अनिल मंडल सा०-छोटी परबत्ता थाना इस्माईलपुर जिला भागलपुर शामिल हैं। इनमे से अकला का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।