नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले में अंचल कार्यालय के कर्मचारियों पर लापरवाही और रिश्वत लेने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब नारायणपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्र पर जमीन का रसीद कटवाने व अन्य काम के एवज में 10 हजार रुपए घूस मांगने के आरोप में विभागीय कार्यवाही चलेगी। इसके लिए एडीएम को संचालन पदाधिकारी और नारायणपुर सीओ को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। अब जल्द ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी। इसके लिए एडीएम की ओर से आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नारायणपुर के सीओ ने 5 जनवरी 2023 को बताया कि नवगछिया के एसडीओ से मिले ऑडियो क्लिप में राजस्व कर्मचारी में दूसरे पक्ष अमित कुमार झा से नीलाम्बर मिश्र ने जमीन का रसीद 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने का कटवाने व अन्य काम के बदले आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया।
नीलांबर मिश्रा को किया जा चुका है निलंबित
आदेश में कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी निलांबर मिश्रा पर गंभीर प्रकृति व सरकारी सेवक के आचरण के विपरीत का मामला है। इसलिए नारायणपुर सीओ ने उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर उपलब्ध कराया। इसके बाद राजस्व कर्मचारी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पीरपैंती अंचल कार्यालय किया गया। गठित आरोप पत्र पर डीएम का अनुमोदन मिल गया। इसके साथ ही डीएम के आदेश के मुताबिक 20 अप्रैल को विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए संचालन पदाधिकारी और प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी को नामित किया गया है।