ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू सत्र को नियमित करने के लिए इस बार नहीं देगा गर्मी की छुट्टी

टीएमबीयू सत्र को नियमित करने के लिए इस बार नहीं देगा गर्मी की छुट्टी
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। राज्य के 13 विश्वविद्यालय (गैर तकनीकी और कृषि ) में से ज्यादातर में न तो पीजी का सत्र नियमित है, न स्नातक का। सिर्फ तीन विवि में स्नातक और दो में ही पीजी के सत्र नियमित है। यह स्थिति विश्वविद्यालयों की ओर से राजभवन को दी गई रिपोर्ट में सामने आई है। स्नातक और पीजी के सत्र पटना विवि और पाटलीपुत्र विवि में, जबकि स्नातक का सत्र इन दोनों विवि सहित एलएनएमयू दरभंगा में नियमित हैं। टीएमबीयू में भी स्नातक से लेकर पीजी तक के सत्र अनियमित हैं। राजभवन ने जब सत्र नियमित करने की योजना पूछी तो टीएमबीयू के कुलपति ने कम समय में परीक्षा लेने और ऐसे में पढ़ाई की भरपाई के लिए विशेष कक्षाएं कराने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके लिए पूर्व से घोषित गर्मी की छुट्टी इस बार या तो नहीं दी जाएगी या इसके दिनों में कटौती की जाएगी। इस पर राजभवन ने वीसी से इसका प्रस्ताव देने को कहा है।

छुट्टी में शिक्षक काम करेंगे तो मिलेगा अर्जित अवकाश

गर्मी की छुट्टी नहीं मिलने को लेकर वीसी प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि शिक्षक गर्मी की छुट्टी में काम करेंगे तो उन्हें अर्जित अवकाश दिया जाएगा। इमरजेंसी की स्थिति में कारण बताते हुए आवेदन देने पर छुट्टी भी दी जाएगी। लेकिन सत्र नियमित करने के लिए शिक्षकों का सहयोग चाहिए।