नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है।


प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंगलवार की दोपहर तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह मौजूद थे।

रिजल्ट के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसमें ज्यादा लड़कियों ने ही बाजी मारी है। साइंस संकाय में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन 94.8 प्रतिशत अंक लाकर बिहार टॉपर्स बनी।

आर्ट्स संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर बिहार टॉपर्स का ख्वाब जीता है। वही कॉमर्स संकाय ने सिंहा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा 95 प्रतिशत अंक लाकर बिहार टॉपर्स बनी है।