ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

व्याकारणाचार्य पंडित सुरेंद्र मिश्र का अंतिम संस्कार आज

व्याकारणाचार्य पंडित सुरेंद्र मिश्र का अंतिम संस्कार आज
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय के व्याकारणाचार्य पंडित सुरेंद्र प्रसाद मिश्र का देहांत 5 मार्च की सुबह 6 बजे निज निवास पर हो गया। वे 64 वर्ष के थे। उनके इकलौते पुत्र पुरंजन मिश्र के हांगकांग से आने के इंतजार में अंतिम संस्कार हेतु शवयात्रा 7 मार्च की संध्या निज निवास से तिनटंगा घाट के लिए निकलेगी। इस आकस्मिक निधन पर महाविद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार भगत, प्राचार्य पंडित बुद्धि प्रकाश झा एवं समस्त कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के विश्वास झा, पंडित ललित शास्त्री, नंदलाल तिवारी, श्रीधर शर्मा इत्यादि ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।