ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एक नजर: 05/12/2022 की खास खबरों पर

एक नजर: 05/12/2022 की खास खबरों पर
NBS NEWS: राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। "एक नजर : हेडलाइन पर" के माध्यम से प्रस्तुत है- 05/12/2022 को बिहार के कई शहरों की विभिन्न गतिविधियों की हेडलाइन व खास खबरें।

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान आज, सीएम भूपेंद्र की साख लगी है दांव पर।

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, सभी बूथों पर तैनात किए गए अर्धसैनिक बल।

सिंगापुर में लालू प्रसाद की किडनी का ट्रांसप्लांट होगा आज।

भागलपुर शहर में स्मार्ट मीटर के साथ 1 माह तक इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी लगा रहेगा, मीटर तेज चलने की उपभोक्ताओं की दुविधा को खत्म करेगी बिजली कंपनी।

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों 12 व्यक्तियों से ₹1200 का जुर्माना वसूल किया गया।

भागलपुर जिला प्रशासन ने तिलकामांझी चौक के आसपास दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।

 50 से अधिक गायों की मौत के बाद गोपालन से मुंह मोड़ कर खेती और मजदूरी करने लगे कोइली खुतहा के कई पशुपालक।

 तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय 3 माह में तय नहीं कर पाया नकल को रोकने का कौन सा सॉफ्टवेयर है सही।

 पीरपैंती में महिला की हत्या के बाद तनाव बरकरार, 5 थानों की पुलिस कर रही है कैंप।

 बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति अरुण कुमार को किया गया विरमित, रूटीन कार्य से जुड़े रहेंगे डॉ पी के सिंह।

 सेल्फी से अटेंडेंस व आकस्मिक अवकाश के आदेश पर शिक्षक संघ ने जताया विरोध, कहा- मुस्लिम महिला शिक्षक को होना पड़ रहा है बेपर्दा।

 बिहपुर में जमीन विवाद में बड़े भाई की गोली मारकर की गई हत्या, भतीजा को भी किया गया जख्मी।

 19 साल से बिना फिटनेस के ही दौड़ रहा है कैदी वाहन भागलपुर में।

 कहलगांव में घरेलू विवाद के कारण महिला ने खुद को लगाई आग, किया गया रेफर।

दो दिवसीय कृत्रिम अंग शिविर के पहले दिन 98 दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन।

 गोदाम नहीं होने से ढोलबज्जा पैक्स में नहीं हो रही धान की खरीद।

 नारायणपुर में अवैध नर्सिंग होम का संचालक हुआ गिरफ्तार।

12 वें दिन भी प्लॉटर अमित का शव नहीं ढूंढ पाई भागलपुर पुलिस, सुल्तानगंज थानेदार निलंबित।

 तुलसीपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी।

भागलपुर जिला के ट्रक मालिकों ने कहा- अवैध वसूली हो बंद, बैठक में लिए कई निर्णय 

पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित दो पैसेंजर नवगछिया के रास्ते आज से 9 तारीख तक नहीं चलेगी।

 आरा के जेल से 19 कैदी भागलपुर जेल किए गए हस्तांतरित।

टैक्स नहीं देने वाले कोचिंग संस्थानों पर वाणिज्य कर विभाग कसेगा शिकंजा।

भागलपुर में देर रात लोहिया पुल पर सड़क हादसे में 2 की मौत।

भागलपुर में 8 साल पहले बना शौचालय, अब तक नहीं हो सका है चालू।

भागलपुर में बालू घाटों की दोबारा होगी बंदोबस्ती, निकलेगा टेंडर भी।

वनडे सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा, दसवें विकेट के लिए 51 रन जोड़ जीत गया बांग्लादेश।

फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के अब और करीब आई, 10वीं बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश।

अदानी समूह एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयर धारक बनेगा।

खिलौना क्षेत्र में रोजगार की है अपार संभावनाएं, वैश्विक बाजार में जगह बना रहा है देसी खिलौना।

विदेशी निवेशकों ने बाजारों में डालें 36,329 करोड रुपए।