ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नातक पार्ट वन ऑनर्स की परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 20 दिसम्बर से दो पालियों में होगी परीक्षा

स्नातक पार्ट वन ऑनर्स की परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 20 दिसम्बर से दो पालियों में होगी परीक्षा
NBS NEWS, BHAGALPUR: नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्टवन- 2022 के सभी ऑनर्स पेपर की परीक्षा तिथि की घोषणा सोमवार को कर दी है। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह ने परीक्षा का कार्यक्रम तथा परीक्षा केन्द्रों की सूची भी जारी कर दी है। यह परीक्षा 20 दिसम्बर से दो पालियों में ली जायेंगी। इसके लिए सभी विषयों को 10 ग्रुप में बांट दिया गया है। उन्ही ग्रुपों के हिसाब से यह परीक्षा ली जाएगी। जिसकी पहली पाली 10 बजे से 1 बजे तक होगी। वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5बजे शाम तक ली जायेगी। 
परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी परीक्षा केन्द्रों की सूची के अनुसार विवि अर्न्तर्गत सभी 24 महाविद्यालयों में परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। इसके तहत BLS कॉलेज के लिए GB कॉलेज को, GB कॉलेज के लिए SD कालेज को, SD कालेज और मदन अहल्या कालेज के लिए BLS कालेज को, JP कोलेज के लिए मदन अहल्या कालेजको तथT LNBJ कालेज के लिए JP कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।