ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पीजी बॉटनी विभाग की नई हेड बनीं डॉ सीता भगत, योगदान पर शिक्षकों और शुभचिंतकों ने दी बधाई

पीजी बॉटनी विभाग की नई हेड बनीं डॉ सीता भगत, योगदान पर शिक्षकों और शुभचिंतकों ने दी बधाई
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष (हेड)के पद पर मंगलवार को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया के बॉटनी की शिक्षिका डॉ सीता भगत ने योगदान दिया। डॉ सीता भगत ने डॉ एचके चौरसिया का स्थान लिया। उन्होंने पूर्व हेड डॉ चौरसिया से प्रभार लिया।
   पदभार ग्रहण करने के मौके पर नव नियुक्त हेड डॉ सीता भगत ने कहा की शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से टीम भावना के साथ समेकित रूप से विभाग की परम्परा, गरिमा और प्रतिष्ठा और अनुशासन को आगे बढ़ाया जाएगा।
विभाग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ शोध, अनुसन्धान और नवाचार को बढ़ावा और प्रोत्साहन दिया जाएगा। विभाग में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार, कांफ्रेंस, वर्कशॉप आदि का आयोजन कराया जाएगा। शिक्षकों को प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बॉटनिकल गार्डन के कायाकल्प को लेकर प्रयास किया जाएगा। विभाग के उद्यान को और भी बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की जिस विभाग को प्रो. केएस बिलग्रामी जैसे प्रख्यात शिक्षाविद ने आधार और पहचान दिया है उसी विभाग में उन्हें हेड के दायित्व का निर्वहन करने का अवसर मिला है। 
नये हेड के योगदान देने पर शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बुके, पौधा और अंग वस्त्र भेंट कर बधाई दी। 
पीजी बॉटनी विभाग की नव नियुक्त हेड को बधाई देने वालों में टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, पूर्व हेड डॉ एचके चौरसिया, सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार सिंह, डॉ मनीषा, पीजी मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सपना, केंद्रीय विद्यालय संगठन जमालपुर से वीआरएस प्राप्त शिक्षक व स्वच्छता दूत मनोज कुमार, रंजन शर्मा आदि शामिल थे।