ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रकों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बैठक कर लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

ट्रकों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बैठक कर लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय 
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन भागलपुर की नवगछिया स्थित हरि ओम धर्म कांटा परिसर में रविवार को एक अहम बैठक हुई। जिसमें ट्रक मालिकों ने खुलकर कहा कि ट्रकों से अवैध वसूली जल्द बंद हो, नहीं तो वे लोग चक्का जाम करेंगे। ट्रक मालिकों ने कहलगांव में लाल व उजले पर्चे के आधार पर की जा रही अवैध वसूली का मुद्दा जमकर उठाया। उनका कहना था कि ट्रक चालकों से प्रति ट्रीप ₹675 की अवैध वसूली की जाती है। 
इसके अलावा माइनिंग चालान पर समय वैधता 24 घंटे तक ही मिलता है, वह समय झारखंड की सीमा में ही निकल जाता है। इसके बाद बिहार में प्रवेश करते ही जुर्माना वसूला जाता है। ट्रक चालकों ने कहा कि सबौर से लेकर नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र तक फाइनेंस कंपनी के नाम पर अपराधी वसूली करते हैं।
 बैठक के बाद जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने जिला पदाधिकारी भागलपुर से वसूली पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है। इसके लिए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर फ्लाई ऐश की ओवरलोडिंग की शिकायत भी की है। इसके भागलपुर जिला अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक ने बताया कि रसूख धारी व आपराधिक चरित्र के सफेदपोश लोग ओवरलोडिंग करवा रहे हैं। इन पर कार्रवाई नहीं होने से ट्रांसपोर्ट व्यापार चौपट हो रहा है। अगर प्रशासन की मदद नहीं मिलती है तो एसोसिएशन स्वयं ओवरलोडिंग रोकने का कार्य करेगा। इस बैठक का संचालन आलोक कुमार ने किया। बैठक में राजा यादव, श्वेत कमल, लालबाबू, मुकेश यादव, बबलू यादव, अंशु राय, गुड्डू सिंह सहित दर्जनों ट्रक मौजूद थे।