ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के नए एसडीओ रोहित कर्दम ने योगदान देते ही कहा – विधि व्यवस्था और जनहित कार्यों को देंगे सर्वोच्च प्राथमिकता

नवगछिया के नए एसडीओ रोहित कर्दम ने योगदान देते ही कहा – विधि व्यवस्था और जनहित कार्यों को देंगे सर्वोच्च प्राथमिकता


नवगछिया । प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रोहित कर्दम ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के रूप में सोमवार को अपना योगदान दिया। अनुमंडल पदाधिकारी का प्रभार उन्होंने अपने पूर्व के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह से ग्रहण किया। योगदान के बाद उन्होंने अनुमंडल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत के दौरान शेखपुरा अनुमंडल से स्थानांतरित होकर आए 2023 बैच के एसडीओ रोहित कर्दम ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
उन्होंने नवगछिया शहर में ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्या को भी गंभीर बताते हुए कहा कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को सुगम यातायात और सुरक्षित वातावरण मिल सके। एसडीओ रोहित कर्दम ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर नवगछिया अनुमंडल के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, प्रशासनिक पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना उनकी कार्यशैली का प्रमुख उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि कोसी क्षेत्र में पहले भी कार्य करने का अनुभव उन्हें प्राप्त है। जिससे इस क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक और बाढ़ संबंधी चुनौतियों की उन्हें अच्छी जानकारी है। नवगछिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसलिए विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार बाढ़ पीड़ितों को समय पर मुआवजा, विस्थापित परिवारों का पुनर्वास तथा भूमि पर्चा वितरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेज गति से निष्पादित किया जाएगा।
एसडीओ ने कहा कि नवगछिया क्षेत्र केला और आम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। किसानों के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित और बेहतर मूल्य मिल सके। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।