कहलगांव के एकचारी में रात्रि रक्त संग्रह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
NBS NEWS, KAHALGAON: नव-बिहार समाचार, कहलगांव। कहलगांव अनुमंडल अस्पताल की टीम द्वारा फलेरिया रोगी के पहचान के लिए NBS (रात्रि रक्त संग्रह) का कार्य प्रखंड के एकचारी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन मे किया गया। जिसका शुभारंभ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विवेकनंद दास एवं क्षेत्र की मुखिया द्वारा किया गया। डॉ विवेकानन्द दास द्वारा बताया कि स्थल का चयन सर्वे टीम द्वारा जिला से ही एकचारी पंचायत एवं सलेमपुर सैनी पंचायत के क्षेत्र को किया गया है। जहा 3 दिनों तक रात्रि मे 20 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो का रक्त् जाँच किया जायेगा। इस कार्य के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है। जिसमे 15 सदस्य शामिल है। इस कार्य मे क्षेत्र की ASHA, फैसलिटेटर, ANM एवं LT की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्य स्थल पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, BHM अजय कुमार, BCM मिथिलेश कुमार, मनोहर जी, हारून, प्रवेस, विकास, सन्नी, तर्केस्वर, मनोज साह, क्षेत्र रघुवंश जी, ANM एवं सभी Asha उपस्थित थी।