नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला जिला स्कूल भागलपुर में 22 और 23 को
NBS NEWS, BHAGALPUR: नव-बिहार समाचार, भागलपुर। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा व्यापार मेले का आयोजन 22 एवं 23 नवंबर को किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस मेले का आयोजन भागलपुर के जिला स्कुल में किया जाएगा। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सुबह 10 बजे करेंगे। इस दो दिवसीय मेले में बहुत सारी कंपनियां भागलपुर आएगी। इनमें कि कृषि, तकनीकी, सेल्स, हेल्थ के क्षेत्र में अवसर मिलेंगे। जिन युवाओं को उन सेक्टरों में नौकरी की तलाश है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
मेले में आएगी 38 कंपनियां, 4802 से अधिक हैं पद
मेले में 38 से अधिक कंपनिय़ां आने की सुचना है। जिसमें कृषि, तकनीकी, सेल्स, हेल्थ, सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, लोजेस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन सहित कई तरह की कंपनी रहेगी। जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में 4802 से अधिक लोगों की नौकरी के खाली पदों को भरा जाना है।
8000 से 25000 तक मिल सकता है वेतन
दो दिन तक चलने वाले इस जॉब फेयर में अच्छी सैलरी मिलेगी। जानकारी के अनुसार 8000 से लेकर 25000 तक वेतन मिल सकता है। वहीं स्पष्ट रुप से बाताया गया है कि मेला में भाग लेने के लिए आए अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। यह रोजगार मेला राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित किया जाएगा। नौकरी पाने के लिए बेरोजगार युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं से लेकर स्नातक रखी गई है।