नवगछिया के सुरेंद्र सुमन देंगे माता-पिता रहित 50 बच्चों को मुफ्त शिक्षा
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय शिक्षाविद व समाजसेवी सह प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन ने 50 माता पिता रहित बच्चों को मुफ्त शिक्षा और रहने खाने की सुविधा देने की घोषणा की है। उन्होंने अपने स्कूल में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता पिता या दोनों में से एक का निधन हो गया है, वैसे 50 बच्चों के लिए वह अच्छी शिक्षा और रहने-खाने का इंतजाम दसवीं कक्षा तक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी स्वार्थ के वे बच्चों से इसका अनुबंध भी करेंगे।
सुरेन्द्र सुमन ने बताया कि नवगछिया मेरी जन्मस्थली है, इसलिए यह लाभ इस क्षेत्र के होनहार बच्चों को देना चाहता हूं। नवगछिया अनुमंडल के नगर परिषद क्षेत्र सहित नवगछिया के किसी भी प्रखंड के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। फिलहाल यह योजना 50 बच्चों के लिए बनायी गयी है। इसमें सफलता के बाद इसकी संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की योजना और भी स्कूलों को चलानी चाहिये। जिससे देश का भविष्य कुंठित न होकर विकसित हो।